कियारा आडवाणी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया अपना एक फोटोशूट वीडियो
फोटोशूट के दौरान कियारा जिस तरीके से कैमरा की तरफ एक्सप्रेशन दे रही

मुंबई:सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक फोटोशूट वीडियो कराया, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है
सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटोशूट के दौरान कियारा जिस तरीके से कैमरा की तरफ एक्सप्रेशन दे रही है वह फैन्स को काफी ज्यादा अंच्छा लग रहा है. कियारा आडवाणी की इस फोटो को फैंस भी जमकर पसंद कर रहे हैं, साथ ही उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
खास बात तो यह है कि कियारा के इस फोटोशूट वीडियो पर अब तक 21 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो में कियारा आडवाणी का स्टाइल और पोज वाकई में कमाल का लग रहा है.
आपको बता दें कि कियारा की अगली फिल्म शेरशाह है जिसमें उनके अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई देंगे. कियारा ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसमें फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’, कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूलभुलैया 2’ शामिल है. कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनू’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं. शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘कबीर सिंह’ से कियारा आडवाणी को को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में भी नजर आई थीं.