क्राइम
12 साल की नाबालिग हुई किडनैप,अज्ञात नकाबपोश ने की 5 लाख फिरौती की मांग
जिला धर्मजयगढ़ के रैरूमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम 6:00 बजे ढोली गांव के एक 12 वर्षीय बालक को किडनैप अज्ञात नकाबपोशो द्वारा किया गया है

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायगढ़ : जिला धर्मजयगढ़ के रैरूमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम 6:00 बजे ढोली गांव के एक 12 वर्षीय बालक को किडनैप अज्ञात नकाबपोशो द्वारा किया गया है,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,वही इस घटना की जानकारी जैसे ही चौकी प्रभारी को मिली तो वे मामले गंभीरता लेते हुए तत्काल जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि नकाबपोश द्वारा परिवार से 5 लाख की फिरौती की मांग की गई है।
जिसे देखते हुए रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर रात भर डटे रहे और चौक चौराहों पर नाकेबंदी कर चारों तरफ सर्चिंग की गई, इस दौरान रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम मौके पर मौजूद रही।