किल कोरोना अभियान : एक लाख से अधिक परिवारों का हुआ सर्वे 4 लाख 58 हजार 966 की हुई स्क्रीनिंग
किल कोरोना के तहत 1 जुलाई से अबतक 2085 सेम्पल लिए जा चुके है।

नीमच : जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे के मार्गदर्शन में जिले में 568 सर्वे दल और 154 सर्वे जाँच दल लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में वार्डवार सर्वे कर रहे है। मंगलवार को किल कोरोना अभियान के दौरान 392 सेम्पल कलेक्शन जिले के तीनो विकासखंड पालसोडा, डिकेन, मनासा और जिला चिकित्सालय से लिए गए है। अबतक एक लाख परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमे 4 लाख 58 हजार 966 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। किल कोरोना के तहत 1 जुलाई से अबतक 2085 सेम्पल लिए जा चुके है।
किल कोरोना अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओ और बच्चो का टीकाकरण और पंजीयन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को 94 गर्भवती महिलाओ का पंजीयन किया गया। 19 बच्चे जो टीकाकरण से वंचित थे, उनका का टीकाकरण सर्वे दलों द्वारा किया गया।
कोरोना से सम्बन्धित नजदीकी कोविड केयर सेंटर की जानकारी, चिकित्सको की जानकारी, आदि जानकारी के लिए शासन द्वारा बनाये सार्थकएप्प को 169 लोगो ने अपने स्मार्टफोन में डाऊनलोड किया और जाँच दलों द्वारा कोरोना संदिग्ध की एंट्री भी ऑनलाइन सार्थकएप्प पर दर्ज की जा रही है|
सीएमएचओ ने सभी से अपील की है,कि सार्थकएप्प डाऊनलोड करे, और अपने निकटतम कोरोना से सम्बंधित उपचार केंद्र, सेम्पल कलेक्शन केंद्र तथा अन्य जानकारी करें। सभी सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग करे। जिला स्तरीय कंट्रोलरूम के नम्बर 07423-228501 पर सम्पर्क करे।