दुनिया के साथ अपने रिश्ते सुधारने में जुटे किम जोंग उन
चीन का दौरा करने के बाद किम जोंग उन वो सभी कदम उठा रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के 'के-पॉप' गर्लबैंड और वहां के कलाकारों द्वारा प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

चीन का दौरा करने के बाद किम जोंग उन वो सभी कदम उठा रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के ‘के-पॉप’ गर्लबैंड और वहां के कलाकारों द्वारा प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाकर परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अब शांति की राह पर चलकर दुनिया के साथ अपने रिश्ते सुधारने में जुट गए है.
यह समूह सोमवार को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाला है. रविवार के कार्यक्रम को देखने के लिए किम और उनकी पत्नी भी पहुंचे थेय किम की पत्नी खुद भी एक गायिका हैं. किम ने दक्षिण कोरियाई कलाकारों के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं.
किम दक्षिण कोरियाई कलाकारों द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता हैं. दरअसल, आने वाले समय में दोनों देशों के बीच अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. रविवार को 120 सदस्यीय समूह ने कार्यक्रम पेश किया.
वहीं, इसके बाद रविवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया. हालांकि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के साथ मौजूदा संबंधों में सुधार के मद्देनजर इस साल अभ्यास की अवधि कम करने की घोषणा की है.
करीब 11 हजार पांच सौ अमेरिकी और तीन लाख कोरियाई सैनिक अभ्यास के पहले चरण में भागीदारी करेंगे. इस अभ्यास का नाम फोल इगल है, जो चार सप्ताह तक चलेगा. यह अभ्यास अपनी सामान्य अवधि से करीब एक महीने पहले समाप्त होगा.