बालोद जिले के नए कलेक्टर किरण कौशल ने संभाला पदभार

बालोद :
जिले के पूर्व कलेक्टर सारांश मित्तर के ट्रांसफ़र के बाद बालोद जिले के कमान 2009 बैच की आईएएस किरण कौशल ने आज पदभार लिया। खास बात ये है कि इससे पहले वे बालोद जिला के एसडीएम भी रह चुकी हैं ।
वही पत्रकारों से रूबरू होते वे कहा कि जिस जिस दिशा में सुविधाओं के लिए ज्यादा जरूरत है उस क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने का प्रयास उनकी ओर से रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि मैं यहां विशेष ऐजेंडा लेकर नहीं आई हूं । मुझे जो महसूस होगा, जिले में विशेष तौर पर जिस क्षेत्र में ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता होगी उसी क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जायेगा।>