KKR vs MI IPL 2020 Match: कुछ ही देर में होगा टॉस, केकेआर के सामने मुंबई की चुनौती
वहीं, मुंबई इंडियंस इस सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी है।

नई दिल्ली: KKR vs MI IPL 2020 Match LIVE Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के चार मैच हो चुके हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार इस सीजन में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।आइपीएल 2020 का पांचवा मैच कोलकाता और मुंबई इडियंस के बीच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा। इसी मैच के साथ केकेआर की टीम अपने आइपीएल के 13वें सीजन के अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस इस सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी है।

चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भले ही अपना आगाज मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई हो, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वापसी करना जानती है। यही कारण है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा। इस बार कप्तान दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप 2019 के विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिलने वाला है। यहां तक कि आइपीएल 2020 के सबसे महंगे तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन रोहित के शेर आइपीएल 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।
KKR vs MI: Head to Head
आपको जानकर हैरानी होगी कि आइपीएल के इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 6 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। इस ओवरऑल रिकॉर्ड को देखकर केकेआर का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ होगा। यहां तक कि पिछले 5 मैचों में से 4 मैच मुंबई की टीम ने जीते हैं। साल 2014 में यूएई में हुए आइपीएल मैच में केकेआर ने मुंबई को हराया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इेलवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।