ज्योतिष
अपने बच्चों के ग्रहों को संकेतों से जानें
आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) छतरपुर मध्यप्रदेश, किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए सम्पर्क कर सकते हो, सम्पर्क सूत्र:- 9131366453

1.शनि जब कमजोर होंगे तो एकांत में बैठने लगते हैं।
2.मंगल जब कमजोर होंगे तो गुस्सा बढ़ेंगे और चिरचिरे होंगे
3.सूर्य जब कमजोर होंगे तो पिता से दूरी रखेंगे,
4.राहु जब कमजोर होंगे तो मोबाइल में ज़्यादा व्यस्त रहेंगे,
5.शनि जब कमजोर होंगे तो पैर घिस कर चलेंगे,
6.गुरु जब कमजोर होंगे तो जंक फूड ज़्यादा खाएंगे,
7.चंद्र जब कमजोर होंगे तो कुछ पूछने पर रोने लगेंगे,
8.बुध जब कमजोर होंगे तो कम बात करेंगे,
9.शुक्र जब कमजोर होंगे तो काम करने का कोई समय नहीं होगा,
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453