सचिन के शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली: ब्रैड हॉग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने यूट्यूब चैनल पर कहा

नई दिल्ली: एक प्रशंसक द्वारा यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग से पूछा गया कि क्या कोहली सचिन के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल, वह कर सकते हैं.
सचिन ने जब क्रिकेट शुरू की थी तब के मुकाबले फिटनेस स्तर आज काफी अच्छा है.” उन्होंने कहा, “साथ ही आज के समय में उन्हें बेहतरीन ट्रेनरों से काफी मदद मिलती है. उनके पास फिजियो और डॉक्टर है. कुछ भी होता है लोग उससे तुरंत छुटकारा पा लेते हैं.”
हॉग ने कहा, “इसलिए खिलाड़ी ज्यादा मैच नहीं छोड़ते और इस समय ज्यादा क्रिकेट हो रही है. इसलिए हां वह रिकार्ड तोड़ सकते हैं.”
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन ने अपने करियर में वनडे में 51 शतक जमाए हैं तो वहीं टेस्ट में उनके नाम 49 शतक हैं.
कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना लिए हैं जिसमें से 27 शतक टेस्ट और 43 शतक वनडे में बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम कुल 71 शतक हैं.