कृति सारस्वत सम्मान 2021 अभिषेक पाण्डेय प्रदेश में प्रथम
रविवार को सीपत में कृति कला साहित्य परिषद संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय वृहद साहित्य सम्मेलन आयोजित था

ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु सिंह ठाकुर

रायपुर : रविवार को सीपत में कृति कला साहित्य परिषद संस्था द्वारा प्रदेश स्तरीय वृहद साहित्य सम्मेलन आयोजित था,जिसमे प्रदेश भर के हर जिले के ख्यातिल्ब्ध वरिष्ठ व कनिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे कार्यक्रम में अन्य साहित्यिक गतिविधि के साथ मुख्य रूप से साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित था जिसमे प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागी कवियों की प्रतियोगिता हुई,
सभी ने अपनी उत्कृष्ठ रचना पढ़ी जिसमे से बेहतर प्रस्तुति देने वाले को तीन जजों के निर्णयों के माध्यम से अभिषेक पाण्डेय ने प्रथम स्थान बनाते हुए 2021 का “प्रदेश सारस्वत सम्मान”अपने नाम किया जो जिले के कला साहित्यिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय हैं अभिषेक को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र,व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ अविनाश पाठक उप प्रबंधक राजभाषा,डॉ डीपी देशमुख(प्रदेश अध्यक्ष कला परम्परा बिरादरी)डॉ विक्रम राजभाषा अधिकारी बिलासपुर विजय राठौर,अरुण निगम जी,नेहा खत्री शरद यादव अश्क व अन्य वरिष्ठ जन थे अभिषेक पूर्व से ही इस क्षेत्र में अन्य और सम्मान भी अर्जित कर चुके है और लगातार विभिन्न कला साहित्यिक मोटिवेशन स्पीकर संचालन गतिविधियों में सक्रिय रहते है अन्य स्थान में आमंत्रित होते हैं वरिष्ठ साहित्यकारों ने अभिषेक को शुभकामनाएं दी,
कार्यक्रम में जिले से संस्कार साहू प्रेमिश शर्मा पारसमणी शर्मा वीरेंद्र चन्द्रवँशी कैलाश चन्द्रवँशी भी सम्मिलित थे इन्होंने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति दी।