राष्ट्रीय
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचाने वाले कुणाल जाधव हुए सम्मानित

मुंबई: आग की चपेट में आयी इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचाने वाले जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव को बहादुरी और देशभक्ति की शानदार मिसाल पेश करने के इस साहसिक कार्य के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सम्मानित किया.
बता दें कि बहुमंजिला इमारत में सोमवार की दोपहर आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के सबसे निचले तल पर थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है. वे जान की परवाह किए बिना तत्काल नौवीं मंजिल पर पहुंच गए. उन्होंने समय रहते आग लगने से ध्वज को बचा लिया.
पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने भी जाधव के इस साहसिक कदम के बारे में जानने के बाद ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी.