
रांची :ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्राइवेट कोचिंग सेंटर के फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बांका जिले के अमरपुर थाने के भरको गांव के शिवशंकर प्रसाद दास ने तिलकामांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्तमान में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा स्थित न्यू शिवपुरी कालोनी में रहने वाले श्री दास ने कहा कि बेटी प्रतिभा और बच्चों के भरण पोषण के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का कोचिंग खोला गया था।
इसबीच अखबार में रांची के एक कोचिंग का ऑन लाइन विज्ञापन आया था। संपर्क करने पर भागलपुर और बांका में फ्रेंचाइजी की बात हुई। ऑनलाइन पढ़ाई मोबाइल टैबलेट से कराने की बात हुई थी।
रांची जाने पर बताया गया कि कंपनी का ब्रांड अंबेस्डर महेन्द्र सिंह धोनी हैं। प्रभावित होकर 30 जुलाई, 2019 को बैंक खाते के जरिये 15 लाख, 42 हजार रुपये जमा किया गया।
एक मोबाइल टेबलेट की कीमत 1125 रुपये बतायी गई। कंपनी के रणधीर कुमार प्रियदर्शी भागलपुर आए। साथ में आदित्य कुमार भी था। कहा कि भागलपुर एवं बांका का यहीं काम देखेगा।
कंपनी की ओर से इसका भुगतान किया जाएगा। कोचिंग के लिए 50 मोबाइल टेबलेट दिया गया लेकिन आज तक ऑनलाइन कोचिंग का शुभारंभ नहीं किया गया है।
पैसे वापस करने की मांग की गई तो टाल-मटोल किया जा रहा है। दर्ज रिपोर्ट में कंपनी के शिवेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह और रणधीर प्रियदर्शी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।