जमीन विवाद : भाई ने भाई पर डांगिया व राड से जानलेवा हमला
जमीन विवाद के चलते परिवार में चल रहा था विवाद भाई ने भाई के ऊपर डांगिया व राड से किया प्राणघातक हमला गंभीर रूप से घायल रायपुर रिफर

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : शनिवार को प्रार्थी भाग लाल कौशिक पिता संतराम कोसी उम्र 50 वर्ष साकिन लासाटोला चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बलदाऊ कौशिक एवं द्वारिका कौशिक दोनों सगे भाई हैं इनके बीच जमीन बंटवारा का विवाद चल रहा है उसी रंजिश पर दिनांक 09.01.2021 के 09,9:30 बजे रात्रि आरोपी दिनेश कौशिक,धरमू उर्फ बड़कू कौशिक,धरम उर्फ छुटकू कौशिक एवं हेमंत उर्फ नानू कौशिक द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर हत्या करने के नियत से आरोपी हेमंत उर्फ नन्नू कौशिक द्वारा लोहे की रॉड से बलदाऊ कौशिक के लड़के लुकेश्वर कौशिक के सिर में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है
की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33 /2021 धारा 294 ,506,307, 34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण को इसकी जानकारी दी जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में दौरान विवेचना के आरोपियों की पतासाजी कर
आरोपी 01. धरमू कौशिक उर्फ बड़कू कौशिक पिता द्वारिका कौशिक उम्र 26 वर्ष।
- धरम उर्फ छुटकू कौशिक पिता द्वारिका कौशिक उम्र 26 वर्ष।
-
हेमंत उर्फ नानू कौशिक पिता द्वारिका कौशिक उम्र 24 वर्ष निवासी लासाटोला चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा।
से पूछताछ किया गया पूछताछ के दरमियान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किये प्रार्थी व गवाहों के कथन पर से आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 10/01/21 को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के एक आरोपी दिनेश कौशिक घटना घटित कर फरार हैं जिसकी पता शाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही है आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरतन कश्यप,सहायक उपनिरीक्षक विजय राडेकर, नरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे आरक्षक शशांक तिवारी, पुनेश्वर मंडावी, बद्री बांधेकर, अशोक वर्मा, ईश्वरी साहू, सैनिक राधेश्याम बर्वे का सराहनीय योगदान रहा।