छत्तीसगढ़

गौठान निर्माण हेतु भूमि पूजन

राजशेखर नायर

नगरी। ग्राम पंचायत सांकरा में गौठान निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भूमि पुजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी ग्राम के सरपंच सत्ती मरकाम, देवबती साहू पंच ,डिकेश्वर सिन्हा पंच, गिरवर भंडारी ,साधु राम साहू, हरीश साहू, राजू पटेल,पंचायत कर्मचारी रोजगार सहायक रूपेश्वरी पटेल,तकनिकी सहायक कुंजलाल देवांगन ,मिलेन्द्र पटेल, रूपेश पटेल, ईश्वर मत्स्यपाल मेट हरी भंडारी व बडी सख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

Tags
Back to top button