डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए तालाबों में डाला जा रहा लार्वा भक्षक गंबुजिया मछली
शहर के हर तालाब में डाली जा रही मछलियाँ

डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए तालाबों में डाला जा रहा लार्वा भक्षक गंबुजिया मछली
रायपुर : नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 5 के तहत आने वाले आमातालाब, डंगनिया खदान बस्ती तालाब, तरूण नगर डंगनिया तालाब में मच्छरजनित रोग डेंगू मलेरिया की कारगर रोकथाम हेतु अभियान पूर्वक लगभग 2100 लार्वा भक्षक गंबुजिया मछलियां डाली गई । आमातालाब, डंगनिया खदान तालाब, तरूण नगर तालाब में लगभग 700-700 लार्वा भक्षक गंबुजिया मछलियां डाली ।
लार्वा भक्षक गंबुजिया मछलियां मच्छरजनित रोगो की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने के लिए मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने व पनपने से प्रभावी तरीके से रोकने अभियान पूर्वक डाली जाती है। निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त के निर्देश पर जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उक्त कार्य अभियान पूर्वक जोन 5 के क्षेत्र में किया गया। वहीँ निगम स्वास्थ्य विभाग व जोनो के स्वास्थ्य अमले द्वारा वार्डो की बस्तियों, कालोनियों, मार्गो में मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु सघन फ़ॉगीग अभियान निरंतर आवष्यकता के अनुरूप चलाया जा रहा है।
विभिन्न वार्डो में मच्छरों पर नियंत्रण हेतु सघनता से एंटी लार्वा ट्रीटमेंट कीटनाषक दवा छिडकाव किया जा रहा है। अभियान के तहत नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने जोन के शहीद पंकज विक्रम वार्ड के सोंझरा पारा में कालीमंदिर एवं आस पास मच्छरों के नियंत्रण हेतु सघनता से कीटनाषक दवा एंटी लार्वा ट्रीटमेंट कार्य करवाया।
जोन 1 ने जोन के विभिन्न मार्गो में अभियान पूर्वक फाॅगिंग करवायी। जोन 2 ने जेल पुलिस क्वार्टर परिक्षेत्र में मच्छरों से राहत दिलवाने सघनता से एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया। जोन 6 कार्यालय में सघन फाॅगिंग अभियान मच्छरों से राहत दिलवाने चलाया गया।>