स्व.बी.आर ध्रुव की स्मृति ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का हुआ समापन, ग्राम बेलर के सरपंच डॉ टायल साहू ने किया पुरुस्कार वितरण
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बेलर-गौरतलब है कि ग्राम बेलर में आयोजित स्व.बी.आर ध्रुव स्मृति ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें विजेता टीम बासीन और उपविजेता टीम जमाही को अतिथियों के कर कमलों से पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना था।मुख्य अतिथि के रूप में बेलर के सरपंच एवं उपाध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर डॉ टायल साहू कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पटेल हेमू साहू विशेष अतिथि मेहतरु सिन्हा ,मलेशु ध्रुव शिक्षक उपसरपंच प्रतिनिधि धनेश्वर साहू ,नीलकण्ठ साहू उपस्थित थे,ग्राम के वरिष्ठ जनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों में राजन साहू ,ओमप्रकाश साहू ,फत्ते साहू ,धनेश समेत सभी पंचों ने सहभागिता प्रदान की।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में समस्त ग्रामवासियों के साथ प्रवीण साहू जिला अध्यक्ष सचिव संघ गरियाबंद का विशेष सहयोग एवं शिवाजी क्रीड़ा समिति के समस्त वरिष्ठ सदस्यों एवं युवा खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में माखन रावत,कृष्णा यादव,रवि साहू ,अंकु साहू ,भोज,गैंदुराम,सजेश,टुमन साहू,प्रेमलाल एवम समिति के समस्त युवा सदस्य उपस्थित थे,इस आयोजन के संयोजक देवेन्द्र ध्रुव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी सहयोगियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया,और भविष्य के अन्य आयोजनों में भी सहयोग की अपील की।