
बिलासपुर//- देर शाम शहर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब शहर से लगे देवरीखुर्द लालखदान पर आदतन अपराधी बिल्लू श्रीवास को उसी के साथी ने रंजिश वश गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार बाइक से फरार हो गए…
मिली जानकारी के मुताबिक लालखदान निवासी बिल्लू श्रीवास जो कि हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर है,आज शाम वह अपने घर के पास ही बैठा था इसी दौरान संजय पांडे नामक युवक ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया…
सूत्रों की माने तो कुछ समय पहले बिल्लू श्रीवास ने संजय पांडे के साथ मारपीट की थी जिसकी वजह से वह उससे नाराज चल रहा था और रंजिश रखा हुआ था वही आज शाम वह मुलाकात करने के नाम से पहुंचकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है…