
धमतरी: कोर्रा से भेंडरा निर्माणाधीन सड़क की लेटलतीफी से जनता परेशान. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकारियों से की हस्ताक्षेप की मांग. कोर्रा से भेंडरा सड़क के निर्माण में हो रही लेटलतीफी. क्षेत्र लगभग 15 गांवों के लोग काफी परेशान है. रोड में जगह जगह मटेरियल पड़ा हुआ है.
धूल और डस्ट से लोगो का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे अपने साथियों के साथ सड़क को देखने पहुँचे. उन्होंने बताया कि यह रोड लंबे समय से बन रहा है. लेकिन काम लगातार नही हो रहा है जिसके चलते निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है.
क्षेत्र के लोग खासकर जो साइकिल या मोटरसाइकिल से सफर करते है उनका कपड़ा और चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाता है और जगह जगह लंबे समय गिट्टी पड़ा हुआ जिससे दुर्घटना हो रही और विभाग की उदासीनता की वजह से दुर्घटना की हमेशा संभावना बनी हुई है.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है अतिशीघ्र अगर निर्माण तेजी से नही किया तो जिलाधीश से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे निरीक्षण के दौरान मुकेश कोसरे के साथ युबा कॉग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू होमेन्द्र साहू सोहन साहू गैदलाल साहू जीवराज देवांगन दीनानाथ साहू प्रेम साहू मनोज साहू कमलनारायण साहू उपस्थित थे.