देर रात सांसद के भतीजे पर जानलेवा हमला व कार में तोड़फोड़
घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
जबलपुर : घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है,बताया जा रहा है कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क सिंह पर बीती रात लगभग दर्जनभर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया है,हमलावरों ने तनिष्क के कार में तोड़फोड़ भी की है,जिसके बाद घायल तनिष्क को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही घटना के बाद से ही सभी हमलावर फरार व अज्ञात है,
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है बताते चले आपको देर रात हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है,बताया जा रहा है कि बीती रात सड़क पर उपद्रव कर रहे इन युवकों ने सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वह अपनी कार से गुजर रहे थे,बहरहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सांसद का भतीजा तनिष्क किसी कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहा था,तभी जैसे ही वह सर्किट हाउस 2 के पास पहुंचा तो अज्ञात लोग जो कि शराब के नशे उन्होंने कार रोककर मारपीट करना शुरू कर दी…
इतना ही नही तनिष्क की कार भी फोड़ दी,घटना की जानकारी लगते ही भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे तो उत्पात मचाने वालों ने पथराव शुरू कर दिया और तनिष्क को जबरन अपनी बाइक में बिठाकर रिज रोड ले गए,देखा जाए तो बीच शहर में सांसद राकेश सिंह के भतीजे के साथ मारपीट करना और फिर उसका अपहरण करके ले जाना,इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा सांसद समर्थक खासा आक्रोश में है…