
नई दिल्ली:भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की मंजूरी स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स और प्रीसिजन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज को मिलने के बाद दोनों कंपनियों का IPO मार्च, 2021 की शुरुआत में आने की उम्मीद है.
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स 800 करोड़ रुपए का आईपीओ लाएगी. वहीं MTAR टेक का IPO 650 करोड़ रुपए का है. मुंबई बेस्ड स्पेशियलयिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चरर लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इस IPO के लिए 500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी और 300 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के प्रमोटर येलो स्टोन ट्रस्ट (Yellow Stone Trust) जारी करेगी.
बता दें कि लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की शुरुआत 1992 में हुई थी. कंपनी एसिटालडिहाइड (acetaldehyde) और एसिटिक एसिड (Acetic Acid) मैन्युफैक्चर करती है और यह भारत में सबसे ज्यादा इथाइल एसीटेट उत्पादन करने वाली कंपनी है.
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी इस IPO के जरिये जुटाई गई रकमका इस्तेमाल फ्लोरोस्पेशियल्टी केमिकल्स का उत्पादन करने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में करेगी. साथ ही प्लांट के विस्तार के लिए मशीनरी खरीदने के साथ पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी इस IPO के जरिये जुटाई गई रकमका इस्तेमाल फ्लोरोस्पेशियल्टी केमिकल्स का उत्पादन करने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में करेगी. साथ ही प्लांट के विस्तार के लिए मशीनरी खरीदने के साथ पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.
MTAR टेक्नोलॉजीज का 650 करोड़ रुपए का IPO MTAR टेक आईपीओ से करीब 650 करोड़ रुपए जुटाएगी. हैदराबाद की प्रीसिजन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) इस IPO के लिए 40 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा इंवेस्टर 82,24,270 इक्विटी शेयर जारी करेंगे.