विधानसभा से धनेली मार्ग के टेकारी चौक पर पलटी हाईवा, व्यक्ति चौक घायल
हाईवा ड्राइवर और कंडक्टर दुर्घटना के बाद फरार हो गए

टेकारी:टेकारी से दलदल सिवनी की ओर जा रहे टीवीएस मोपेड धारी एक व्यक्ति चौक पर विधानसभा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा से टकराने के बाद वह घायल हो गया और हाईवा ड्राइवर उसे बचाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई.
हाईवा ड्राइवर और कंडक्टर दुर्घटना के बाद फरार हो गए. जिसे आसपास उपस्थित व्यक्तियों ने भी नहीं देखा. घायल व्यक्ति राम कुटीर का निवासी बताया जाता है. कुछ लोगों ने बताया कि वह पेट्रोल पंप में कार्य करता था. घायल व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं.
वहां पर उपस्थित कुछ लोगों का कहना है कि टेकारी गांव विधायक अनीता शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा का मूलग्राम है. कुछ लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए कह रहे थे कि टेकारी ओवर ब्रिज की लाइटें दिन में भी जलती रहती है परंतु इस मुख्य चौक पर एक भी लाइट नहीं जलता और नहीं यहां किसी तरह का बिजली की व्यवस्था है. एक ओर जो ब्रेकर बना हुआ था उसे भी हटा दिया गया है जिसके कारण एक ओर गाड़ियां अनियंत्रित चलती रहती हैं.