लॉकडाउन में कृषि दवा दुकान को 3 से 4 घंटे खोलने की छूट दी जाए : राठी
3 दिन से लॉक डाउन

रायपुर : छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी कार्यकारी अध्यक्ष मंजूलमयंक श्रीवास्तव रविंद्रसिंह ठाकुर विलास सुतार अमलेश सिंह विकास शुक्ला दीपक वर्मा मिनी पांडे पवन सिंघल फैज आलम ने जिलाधीश रायपुर से कृषि दवाई दुकान खोलने हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि किसान की फसल आज बाली निकलने की स्थिति में है जिसमें कई प्रकार की बीमारी लगे हुए हैं कीड़ों का प्रकोप लगा हुआ है

जैसे बाल निकलते समय पेनिकल माइट्स, गंधी बग,भूरा महू, लाई,लकवा, सड़न-गलन का प्रकोप लग रहा है ऐसे में किसानों को अपने खेत में दवाई डालना अति आवश्यक है अगर यह दवाई सही समय में नहीं डाल पाया तो किसानों को बहुत नुकसान हो सकता है आज कृषक दवाई के लिए 3 दिन से लॉक डाउन होने पर भटक रहे हैं
ऐसी स्थिति में कृषि दवाई दुकानों को तीन-चार घंटे रोज खोलने की अनुमति देना नितांत आवश्यक है अन्यथा किसानों का नुकसान होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में फसल में भी कमी आएगी जिससे आम जनता को अनाज महंगी दर पर उपलब्ध होगा|