बेमेतरा : अधिकांश नगर पंचायत व पालिका में लगा लॉकडाउन..खुली शराब दुकानें .
.राहुल टिकरिहा ने जिलाधीश को पत्र लिख कहा शराब दुकानें से कोरोना परोसी जा रही इसे जल्द बंद करने किया आग्रह

ब्यूरो चीफ :-विपुल मिश्रा
बेमेतरा- अधिकांश नगर पंचायत व पालिका में लगा लॉकडाउन किन्तु सभी शराब दुकानें खुली,राहुल टिकरिहा ने जिलाधीश को पत्र लिख कहा शराब दुकानें से कोरोना परोसी जा रही इसे जल्द बंद करने किया आग्रह

जिपं सभापति राहुल योगराज टिकरिहा नें जिलाधीश बेमेतरा शिव अनंत तायल को पत्र लिखते हुए कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है। कोरोना महामारी वर्तमान समय में भयावह रूप ले रहा है। विगत की महीनों से बेमेतरा जिला में कोरोना रोकथाम के लिए आपके द्वारा सराहनीय कार्य किए गए थे और अभी भी आपके द्वारा किया जा रहा है।
महोदय जी मैं आपका ध्यान विषयान्तर्गत आकर्षित करना चाहूंगा कि आपके द्वारा बेमेतरा जिला के विभिन्न स्थानों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। किन्तु बढ़ते कोरोना और लॉकडाउन के इस विपरीत परिस्थिति में बेमेतरा जिला में शराब दुकानों और चखना दुकानों का खुले रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा शराब दुकानों से ही है। शराब लेने के लिए जाने वाले आधे से अधिक खरीददार न मास्क लगाए रहते है और न ही सेनेटाइजर का उपयोग करते है। महोदय जी प्राप्त जानकारी अनुसार चखना दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का धज्जियां उड़ाते हुए लोग बैठकर शराब पिएंगे।
राहुल ने निवेदन करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में शराब दुकानों और चखना सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की कृपा करें।
वर्सन:- सभी जगह लॉकडाउन लगाया गया है वहीं शराब दुकानें खोल कोरोना परोसा जा रहा है और लोगों के जान जोखिम में डाला जा रहा है। जो निंदनीय है।