तुला राशि दिसंबर माह राशिफल 2019
ज्योतिष आचार्या रेखा कल्पदेव 8178677715, 9811598848

ग्रह स्थिति
सूर्य 16 दिसम्बर से पहले आपके दूसरे भाव और 16 दिसम्बर से तीसरे भाव पर रहेंगे, मंगल 10 नवम्बर से आपके पहले भाव पर हैं और 25 दिसम्बर से आपके आपके दूसरे भाव पर गोचर करने लगेंगे।
बुध 23 अक्तूबर से आपके दूसरे भाव पर विचरण कर रहे हैं और 25 दिसम्बर से आपके तीसरे भाव पर गोचर करेंगे। गुरु ग्रह इस माह आपके तीसरे भाव पर गोचर कर रहे हैं। शुक्र 21 नवम्बर से आपके तीसरे भाव पर गोचरस्थ हैं और 15 दिसंबर से आपके चौथे भाव पर गोचर करने लगेंगे।
शनि की स्थिति इस पूरे वर्ष आपके तीसरे भाव पर बनी हुई है। राहु गोचर में आपके नवम भाव पर गोचर कर रहे हैं और इस माह भी राहु इस भाव पर ही गोचर करेंगे, एवं केतु का गोचर आपके तीसरे भाव पर है। दिसम्बर माह में भी केतु का गोचर आपके तीसरे भाव पर ही रहेंगा।
बिज़नेस एन्ड वेल्थ
आप व्यापारिक प्रगति के अच्छे अवसरों से युक्त रहेंगे। परिणामतः आपको इस दौरान अच्छी सफलता की स्थिति रहेगी। इस माह के दूसरे सप्ताह में हालांकि आपको बढ़ती हुई व्यापारिक चुनौतियों से परेशानी रहेगी। जिससे आप परेशान रहेगे। किन्तु इस माह के तीसरे सप्ताह में आपको पुनः अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी। किन्तु माह के अंतिम सप्ताह मे चुनौती से युक्त रहेंगे।
जॉब एन्ड प्रोफेशन
आप अपने बढ़ते व्यय से कुछ परेशान रहेंगे। हालांकि आपकी कोशिश व्यय को नियंत्रित करने की रहेगी। इस माह के दूसरे सप्ताह से संबंधित आय के स्रोतों से उम्मीदों से कहीं अधिक धन लाभ रहेगा। इस माह के तीसरे सप्ताह में आप अधिकांश धन को अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने में व्यय करेंगे। इस माह के अंतिम सप्ताह में पुनः लाभ से युक्त रहेंगे।
महिलायें और परिवार
आप निजी संबंधों मे साथी की कुछ बातों से निजी तौर पर परेशान रहेगे। जिससे आपको मानसिक पीड़ाएं रहेगी। इस माह के दूसरे सप्ताह में आप पुनः निजी संबंधों को सुधारने में सफल रहेंगे। हालांकि इस माह के तीसरे भाग में पुनः संबंधों की तनातनी से परेशान रहने की स्थिति रहेगी। किन्तु इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे।
छात्र और संतान
आप अध्ययन के क्षेत्रों से भटक सकते हैं, जिससे आपका कीमती समय निकल सकता है। इस माह के दूसरे सप्ताह मे आप पुनः अपने अध्ययन के क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। परिणामतः आपको शुभ परिणाम रहेंगे। इस माह के तीसरे सप्ताह में आपको अपने अध्ययन के क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत रहेगी। जिससे इस माह के अंतिम सप्ताह में आपको पुनः लाभ रहेगा।
हेल्थ और एनिमि
आप नियमित दिनचर्या के प्रति उत्साहित रहेंगे। परिणामतः आप तंदुरूस्त बने हुए रहेंगे। इस सप्ताह के दूसरे सप्ताह भी आपके सेहत के लिए अनुकूल बने रहेंगे। आप अपने कामों के साथ उचित आहार-विहार के क्रम को बनायें रखने में सक्षम रहेंगे।
किन्तु इस सप्ताह के तीसरे भाग मंे आप सेहत की पीड़ाओं से परेशान रहेंगे। जो इस माह के अंतिम सप्ताह में अच्छी रहेगी। उपाय – प्रत्येक शुक्रवार को देवी जिनके मंदिर जाकर उनका दर्शन करें व यथा शक्ति प्रसाद आदि अर्पण करें ।