लायन अजय गर्ग अध्यक्ष मनोनीत हुए सचिव लायन घनश्याम शर्मा और लायन विकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष
लायंस क्लब कटघोरा-छुरी का गठन सत्र 2020-21 के लिए

अरविन्द
कटघोरा : दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के पदाधिकारियों का नवीन सत्र 2020-21 के लिए निर्वाचन हुआ।
ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल की गाइडलाइन के अनुसार लायंस क्लब का कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक एक वर्ष के लिए होता है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने आने वाले सत्र के लिए नये पदाधिकारीयों के चयन का निर्णय लेते हुए विगत दिनों सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए बैठक आहूत की गई जिसमे सर्वसम्मति से लायन अजय गर्ग को अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

ज्ञात हो कि लायन अजय गर्ग 2018 से क्लब के गठन के समय से ही चार्टर सचिव के रूप में क्लब को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं और इन सत्रों में जोन,रीजन, डिस्ट्रिक्ट और मल्टीपल ही नहीं अपितु इंटरनेशनल एसोसिएशन ने भी इनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अनेकों मंच पर ला अजय गर्ग को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें :- आकाशीय बिजली गिरने से घायल तीन लोगों को गोबर में दफनाया,2 की मौत
निर्विरोध निर्वाचित होने पर अपने उद्बोधन में अपने सभी लायन साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया और सभी सदस्यों से साथ मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।

उसी प्रकार सचिव पद पर लायन घनश्याम शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया वे पिछले सत्र में सह सचिव की जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव सक्रिय बने रहे तथा कोषाध्यक्ष के पद को लायन विकेश अग्रवाल सुशोभित करेंगे ये क्लब के बहुत ही सक्रिय व सेवाभावी लायन सदस्य के रूप में जाने जाते हैं वे पिछले सत्र में सह-कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इस बैठक की कार्यवाही लायन अजय धनोंदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस निर्वाचन से सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी सत्र में सफल आयोजनों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर ला अजय धनोंदिया,ला अजय गर्ग,ला मुकेश गोयल,ला राकेश पांडेय,ला घनश्याम शर्मा,ला अजय श्रीवास्तव,ला राजू दास दीवान,ला आशीष अग्रवाल,ला अतुल मित्तल,ला अंकित अग्रवाल..

One Comment