छत्तीसगढ़
शहर से 18 किमी दूर देखा गया शेर, वन अमला मौके पर तलाश जारी
आज पूरा वन अमला दल बल सहित ढारा मार्ग पर मौजूद है तथा बाघ की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
राजनांदगांव : राजनांदगांव से खैरागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम ठेलकाडीह से ढारा मोहारा रोड पर कल देर रात ग्रामीण द्वारा शेर देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इन्ही दिनों मनगटा के रिज़र्व फारेस्ट के आस पास भी बाघ दिखने से वहां होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए थे। आज पूरा वन अमला दल बल सहित ढारा मार्ग पर मौजूद है तथा बाघ की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। अभी सड़क किनारे कुछ फुट प्रिंट मिले हैं उसी आधार पर खोज की जा रही है।