
नगरी/ लायनेस क्लब ने संक्रमण काल मे कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने व अपने कलम के माध्यम से लोगों में जागृति लाकर संक्रमण काल मे सेवा करने हेतु नगरी क्षेत्र के पत्रकार कुमार नायर को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया है।
लायनेस क्लब धमतरी ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है
भारत सहित विश्व में फैले कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थकर्मी/ पुलिस प्रसाशन/ स्वच्छता कर्मी सहित प्रदेश के समाज सेवी संगठन कोरोना फाइटर के रूप में अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की रक्षा के लिए कॅरोना से युध्द कर रहे है इनके साथ ही हमारे “कर्मयोगी पत्रकार कोरोना योद्धा” अपने प्राणो की रक्षा किये बिना अपने देश की जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका को हर हाल में निभाते चले जा रहे है।
ऐसे ही देश भर में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं आप सब का सम्मान ऑनलाइन सर्टिफिकेट के द्वारा डिस्ट्रीक्ट चेयर पर्सन जानकी गुप्ता ,अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ,सभी लायनेस बहने एवं डिस्ट्रीक्ट प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल भिलाई ,एरिया ऑफिसर सुषमा उपाध्यक्ष जी भिलाई के मार्गदर्शन में लायनेस क्लब करती है। इस सम्मान के लिए लायनेस क्लब के आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों ने पत्रकार कुमार नायर को बधाई दी है।