डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ने डॉक्टरों को किया सम्मानित
आज नेशनल डाक्टर्स डे के अवसर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के समस्त डाक्टरों एवं उनके सहयोगी स्टाफ नर्स, ड्रेसिंग स्टाफ आदि सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

अरविन्द
कटघोरा : दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी की नवगठित टीम ने अपने कार्यकाल का शुभारंभ डाक्टर्स डे पर डाक्टरों का सम्मान करते हुए किया उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव ला घनश्याम शर्मा ने बताया कि आज नेशनल डाक्टर्स डे के अवसर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के समस्त डाक्टरों एवं उनके सहयोगी स्टाफ नर्स, ड्रेसिंग स्टाफ आदि सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम सभी को मंचासीन किया गया और पुष्पाहार से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अपने स्वागत उद्बोधन में लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष ला अजय गर्ग ने डाक्टर्स डे की बधाई ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित डाक्टरों एवं हास्पिटल स्टाफ का स्वागत किया गया.
डाक्टर्स टीम की ओर से डा. नोमिता सिंह, डॉ.वी तिग्गा, डॉ ऊषा धिरही, डॉ अर्कंजा राही ने भी संबोधित किया सभी ने लायंस क्लब के द्वारा डाक्टरों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना हुए अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए सदैव संकल्पित रहती है और उन्होंने नागरिकों से भी प्रतिकुल परिस्थितियों में सहयोग बनाए रखने की अपील की..
अजय धनोंदिया के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर्स डे की बधाई
उद्बोधन की अंतिम कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से रीजन चेयरपर्सन ला अजय धनोंदिया के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर्स डे की बधाई के साथ साथ लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के नवीन कार्यकाल के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के नवीन पदाधिकारियों को देते हुए संकटकालीन समयों में भी डाक्टरों के द्वारा अपनी जिम्मेदारियों की निर्वहन करते हुए दिन रात की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है जिसके लिए उनका जितना भी सम्मान किया जाए कम है ना सिर्फ लायंस क्लब को बल्कि सभी नागरिकों को ऐसे सम्मान समारोह आयोजित करना चाहिए…
कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए उपस्थित सभी डाक्टरों एवं समस्त समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह स्वरुप डायरी और पेन भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जन मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर डॉ विरेन्द्र सिंह, डॉ नोमिता सिंह, डॉ ऊषा धिरही डॉ अर्कंजा राही एवं अस्पताल की ओर से ड्रेसर सुखचंद साहू,आर के गेंदले, रमेश कुमार लहरे,धिरेंद्र सिदार,स्टाफ नर्स अनिता टोप्पो, अंजना कुजूर, ममता यादव, एवं ओजस्वी चौबे एवं क्लब की ओर से ला अजय धनोंदिया,ला अजय गर्ग,ला राकेश पांडेय,ला घनश्याम शर्मा,ला अजय श्रीवास्तव,ला आशीष अग्रवाल, सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।