लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
विश्व की अग्रिणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत फूड फार हंगर एक्टिविटी के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।

कटघोरा : विश्व की अग्रिणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत फूड फार हंगर एक्टिविटी के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत जरुरतमंदों को भोजन के तहत नगर पंचायत छुरी के सभी वार्डों में निवासरत लगभग 300 जरूरतमंद गरीब परिवार के लोगों को छुरी के राम-जानकी संवाईंन मंदिर प्रांगण में आमंत्रित कर सभी को बैठाकर आदरपूर्वक भोजन कराया गया इस अवसर पर राम-जानकी संवाईंन मंदिर की महंत गीता दास, नगरपंचायत छुरी के पार्षद गण जिनमें प्रमुख रूप से माया अग्रवाल (पार्षद वार्ड क्रमांक 7 नं ),
मधु अग्रवाल (पार्षद वार्ड क्रमांक 12 नं ) राकेश प्रताप सिंह (पार्षद वार्ड क्रमांक 1 नं ) रामशरण साहू (पार्षद वार्ड क्रमांक 8 नं ), हीरालाल यादव (पार्षद वार्ड क्रमांक 9 नं ),शंकर लाल दुबे,चंचल अग्रवाल,कु कोमल अग्रवाल,कु भाव्या अग्रवाल,कान्हा अग्रवाल, लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष ला अजय गर्ग,सचिव ला घनश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष ला विकेश अग्रवाल,संचालक मंडल से ला राजकुमार अग्रवाल,ला विनोद अग्रवाल,डि चेयरपर्सन ला इकलाख शेख, उपाध्यक्ष ला हुकुमचंद अग्रवाल,ला राजू दीवान,ला आशीष अग्रवाल, सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी तथा छुरी के गणमान्य नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित थे।
One Comment