छत्तीसगढ़
लोकसभा निर्वाचन 2019 : सी विजिल एप एप्लीकेशन एप्पल स्टोर पर उपलब्ध

बेमेतरा: आदर्श आचरण सेहिता उल्लंघन की घटनाओं की ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सी विजिल एप्लीकेशन अब गूगल प्लेस्टोर के साथ-साथ एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध है।
अब यह एप्लीकेशन एन्ड्राइड मोबाईल के साथ ही आई फोन पर भी कार्य करेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इसके प्रचार प्रसार के संबंध में पत्र जारी किया है।
आई फोन पर एप्लीकेशन पर डाउनलोड/ इन्सटॉल करने के लिए लिंक https:itapple.com/in/app/cvgil/id1455719541?mt=8 एवं एन्ड्राइड मोबाईल पर डाउनलोड करने हेतु ईसीआई डॉट जीओवी. डॉट इन/सीविजिल में दिये गये लिंक का भी उपयोग किया जा सकता है।>