
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. कांग्रेस ने यह सुचू शुक्रवार देर रात जारी की. इस सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को बाराबंकी से टिकट मिला.
वहीं कालियाबोर से गौरव गोगोई तथा सिलचर से सुष्मिता एक बार फिर से चुनावी समर में होंगे.असम के उम्मीदवारों में गौरव गोगोई और सुष्मिता देव प्रमुख नाम हैं. दोनों इन सीटों से वर्तमान सांसद हैं.
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की बाराबंकी, असम की पांच, तेलंगाना की आठ, मेघालय की दो और सिक्किम एवं नगालैंड की एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये गए हैं.
मेघालय में शिलांग से पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट पाला और तुरा से पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा उम्मीदवार बनाये गए हैं.