लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका की काटी नाक, चरित्र पर था संदेह

रायपुर: प्रदेश में आए दिन कोई न कोई घटना घटते रहती है। ऐसे ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन-रिलेशनशिप में एक प्रेमी जोड़े रह रहे थे। प्रेमी ने प्रेमिका के चरित्र पर शक के चलते प्रेमी ने दरिंदगी दिखाते हुए उसकी नाक काट दी।
आरोपी ने पहले प्रेमिका को अपना नया घर दिखाया, फिर कुर्सी पर बिठाकर उसे बांध दिया और चाकू से नाक काट दिया। उसके बाद महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल भी ले आया। जब डॉक्टर से झूठ बोलते हुए कहा कि वह बाइक से गिरकर जख्मी हो गई है।
पीडि़ता ने घटना के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। महुआपारा फुंदुरडिहारी में युवती कई वर्ष से लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। वही गुरुवार को युवती पर शक करते हुए युवक ने उसे घर दिखाने के बहाने अकेले में ले जाकर उसकी नाक काट दी।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी के साथ वह 2009 से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है। आए-दिन वह इसके चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन आरोपी घर आया और पीडि़ता को नया घर दिखाने के बहाने ले गया और चरित्र शंका के चलते उस पर चाकू से हमला कर दिया।>