शिवरीनारायण, राजिम, बेलपान और रतनपुर में माघी मेले का आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ

रायपुर। माघ पूर्णिमा के मौके पर आज से राजिम में माघी पुन्नी मेला शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत आज शाम 5 बजे इसका आगाज करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार राज्य शासन ने छोटे और सीमित स्वरूप में मेला आयोजित किया है। मेले में इस बार न तो बाहर से कलाकार आएंगे और ना ही साधु संत।
जांजगीर के शिवरीनारायण, बेलपान और रतनपुर में भी आज से माघी मेले का आयोजन होगा। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली। इधर त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। भगवान राजीवलोचन और कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं। करीब सुबह 3 बजे से भीड़ लगी हुई है।