आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,बड़ी मात्रा में जब्त हुआ महुआ शराब व लहान
आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर: आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ लहान व कच्ची शराब जब्त किया गया है।

कलेक्टर डा.सारांश मित्तर के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कोटा क्षेत्र के ग्राम लोकबंद से 40 लीटर महुआ शराब व छह सौ 60 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया।
इस मामले में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क)(च), 34(2) व 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के तहत आरोपित रामचरण रात्रे पिता मंतराम रात्रे व सघना पिता बैसाखू बघेल को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस दौरान चार प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें जमानतीय अपराध होने के कारण दो आरोपित को मुचलके पर छोड़ दिया गया।