बर्थडे पार्टी में युवतियों के साथ हुई छेड़छाड़, शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गोली
शख्स के हाथों में लहराती पिस्टल देखकर पार्टी में भगदड़ मच गई

रायपुर: राजधानी में टोटल लॉकडाउन के बावजूद कई होटलों – रेस्टोरेंट और क्लबों में रात भर नाचने गाने और शराब पिलाने का विशेष लाइसेंस स्थानीय थानों से जारी करने की परम्परा है. बस इसके लिए थानेदार साहब को लाइसेंस फ़ीस नगद जमा करानी होती है.

वहीँ राजधानी रायपुर में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कड़ा और टोटल लॉकडाउन जारी है. इस बीच रविवार रात इस क्लब में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में युवतियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर और उस शख्स के हाथों में लहराती पिस्टल देखकर पार्टी में भगदड़ मच गई.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया. लेकिन पार्टी में मौजूद तमाम लोग भाग निकले. भागने वालों में एक प्रभावशील युवती का नाम भी सामने आ रहा है जो कांग्रेस के एक बड़े नेता की रिश्तेदार है. यह युवती अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए भिलाई से रायपुर पहुंची थी.
बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण और जानकारी में यह बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी.
एयरपोर्ट रोड स्थित क़्वींस क्लब में इसी लाइसेंस के तहत बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए तमाम लोग छत्तीसगढ़ सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान लगा रहे थे.
दुर्ग और भिलाई के अलावा अन्य इलाकों से लोग बगैर किसी ई – पास के आवाजाही कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त लोगों के बीच हितेश पटेल नामक शख्स ने अचानक हवा में गोली दाग दी.