विवाहिता का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
युवती शादी से पहले युवक के संपर्क में थी

रायपुर:दो महीने पहले भिलाई की एक युवती शादी कर रायपुर आई है. भिलाई पुरेना का रहने वाला एक युवक अजय गोड़ उसका पुराना परिचित है. युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वह रखा था. उसी को वायरल कर दूंगा कहकर इसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है.

साथ ही अपने पास बुलाकर उससे गाली गलौच कर मारपीट भी की है. बाद में आरोपी ने फेसबुक में वीडियो और फोटो वायरल भी कर दिया है. आरोपी अजय गोड़ के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.