देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बनी Maruti WagonR
अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार बन गई Maruti WagonR

नई दिल्ली: तीन लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार Maruti WagonR अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार बन गई है। लगभग दो दशकों तक लगातार भारत की सर्वोच्च 10 कारों में आने के बाद, मारुति सुजुकी वैगनआर अभी भी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है।
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि,‘‘लगभग दो दशकों तक लगातार भारत की सर्वोच्च 10 कारों में आने के बाद, मारुति सुजुकी वैगनआर अभी भी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है।
1999 में अपनी शुरूआत के बाद वैगनआर 24 लाख ग्राहकों की पसंद बन चुकी है और उनमें से आधे लोगों की यह पहली कार है। मारुति सुजुकी की यह प्रतिष्ठित कार साल 2000 से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सर्वोच्च 5 कारों में से एक है।
वैगनआर एस-सीएनजी द्वारा 3 लाख कारें बेचे जाने की उपलब्धि इस कार में हमारे निष्ठावान ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को सदैव सतत मोबिलिटी के विकल्प प्रदान करने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर हम अपने निष्ठावान ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं, जिनके निरंतर सहयोग ने वैगनआर एस-सीएनजी को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बना दिया।’’
इंजन और पावर:
Maruti WagonR में 1.0 लीटर एवं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कार के ये दोनों ही इंजन बेहद पावरफुल हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।
वैगनआर को पांचवी जनरेशन के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से कार का वजन काफी कम हो जाता है साथ ही कार काफी ज्यादा मजबूत हो जाती है। इसके साथ ही हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म कार की हैंडलिंग काफी आसान बनाता है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ड्राईवर एयरबैग, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाईंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं।
ग्राहकों की चहेती वैगनआर में एस-सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। वैगनआर एस-सीएनजी वैरिएंट में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड इंटैलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम है, जो इंजन पर नियंत्रण रख कम उत्सर्जन व ड्राईविंग की बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। वैगनआर एस-सीएनजी में ऑटो फ्यूल चेंजओवर स्विच दिया गया है।
अगर माइलेज की बात करें तो वैगनआर एस-सीएनजी 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज देती है जिससे आप कम खर्च में लंबी दूरी तय कर सकते हैं।