महापौर ने नए नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया को तत्काल प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश
महापौर ने जलविभाग सलाहकार समिति की बैठक की

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने नए नल कनेक्शन देने एकरूपता लाने, नगर निगम क्षेत्र की निजी व पुरानी कॉलोनियों में आगामी आदेश तक नया नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया को तत्काल प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने सभापति प्रमोद दुबे, जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग की उपस्थिति में जलविभाग सलाहकार समिति की बैठक की। उन्होंने इस संबंध में पूरे निगम क्षेत्र के लिए एकरूपता सहित नया नल कनेक्शन देने, नए दिशा निर्देश देने प्रकरण में प्रस्ताव बनाकर निर्णय के लिए नगर निगम एमआईसी की अगली बैठक में रखवाने के निर्देश जलविभाग के अधिकारियों को दिए।
महापौर ने निगम के नए जोन क्रमांक 9 और 10 के नए क्षेत्रों व वार्डों में जलापूर्ति सुगमता से करने,पुराने जोनों के साथ मिलकर समन्वय के साथ नए जोनों के अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग कर फील्ड में कार्य करने के निर्देश दिए।
महापौर ने पीलिया रोकने निगम जलविभाग की ओर से करवाए गए सर्वे में शेष बचे सर्वे संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश जलविभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में समिति के सदस्य पार्षद नारद कौशल, गोपेश कुमार साहू, जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू,आकाशदीप शर्मा, पार्षद अमर बंसल, सीमा विष्णु बारले, डॉ.सीमा कंदोई, संध्या नानू ठाकुर,टेसू नंद किशोर साहू, कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर आदि उपस्थित थे।