
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हो गई। शहर की महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शहर व लगे हुये तीन धान खरीदी केंद्रों का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। जिसमें कनहारपुरी, मोहारा व गठूला सोसायटी के केंद्र शामिल हैं।
गठूला में किसानों व समिति प्रबंधक ने जगह की कमी की बात कही जिससे खरीदी प्रभावित होती है यदि ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था शीघ्र हो तो इस समस्या का निराकरण हो सकता है महापौर ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस हेतु वे ज़िलाधीश से चर्चा कर हल निकलेंगी ताकि किसानों को कोई तकलीफ न हो।
कार्यक्रम में स्थानीय किसान विमल अग्रवाल, केशव कुमार देवांगन, जनपद सदस्य ललिता साहू,अमीन खान गांव के सरपंच गौरव बोरकर सहित बड़ी संख्या में किसान व कर्मचारी उपस्थित थे।