नए वार्डों में पहुंचे महापौर, विकास कार्यों का लिया जायजा
शहर के पुराने वार्ड के साथ ही परिसीमन के बाद जुड़े नए वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ :- विपुल मिश्रा
बिलासपुर : शहर के पुराने वार्ड के साथ ही परिसीमन के बाद जुड़े नए वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 14 मंगला व वार्ड क्रमांक 67 लक्ष्मी निवास पुराना सरकंडा में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। महापौर ने कहा कि नालियों की सफाई के साथ ही निकलने वाले मलबा को तुरंत हटाने की प्रक्रिया चल रही है।

आने वाले दिनों पर कही पर भी कचरा दिखाई नहीं देगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बनाए गए सभी नए वार्डो की मूलभूत जरूरत बिजली, पानी, सड़क, प्रकाश की जरूरत को पूरा कर दिया जाएगा। साथ ही वार्ड पार्षदों से कहा कि जिन जिन जगह में नाली विकसित नही हुई है। वहां का प्रस्ताव बनाकर मुझे दे, ताकि पक्की नाली बनाई जा सके।
इसके साथ ही महापौर ने वार्ड क्रमांक 67 में चल रहे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल युनीट की जानकारी ली। इस दौरान इससे लाभान्वित होने वाले लोगों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही कामगार मजदूर कार्ड पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। उनके साथ वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल, राजेश शुक्ला के साथ लक्ष्मी निवास के नागरिक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
One Comment