संभागयुक्त चुरेन्द्र की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अधिकारीयों की बैठक संम्पन्न
रायपुर जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने आपातिक सेवा के संबंध मे यह बैठक आयोजित की गयी थी।

रायपुर 31 जुलाई 2020 : संभागयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा कक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारीयों की बैठक ली। रायपुर जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने आपातिक सेवा के संबंध मे यह बैठक आयोजित की गयी थी।
उन्होने रायपुर मे लगातार बडी संख्या मे कोरोना मरीज चिहिंत होने पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुये उपस्थित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी आदेशो का पालन करें।मास्क अनिवार्य रूप से पहने।अपने रहन सहन,खान-पान एवं साफ-सफाई पर विश्ेाष ध्यान दे।समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे।सोशल एवं फिजिकल डिस्टेसिंग बनाये रखे तथा अपने आस पडोस,कार्यालयो के सहकर्मी तथा सम्पर्क मे आने प्रत्येक लोगो में अवरनेस जगाए तथा उन्हे प्रेरित भी करें।
संभागायुक्त चुरेन्द ने जिला मुख्यालय में लगातार कोरोना मरिजों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुये उपस्थित अधिकारीयो से कहा कि सभी विभागो के कर्मचारियो की ड्यूटि यथा संभव आवशयकतानुसार लगायी जा सकती है।अपने अधीनस्थो को इससे अवगत कराये तथा आपातकालिन परिस्थितियों में वाहनो की अवश्यकता पड सकती है।
सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयो में उपलब्ध वाहनो को ठीक करा लें।उन्होने कहा कि गत दिवस मुख्य सचिव महोदय द्वारा आयोजित विडियो कान्फे्रसिंग में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए संभागीय अधिकारीयो एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी,कर्मचारियो को दायित्व सौपने के संबंध में निर्देश भी प्राप्त हुये है।
कलेक्टर डाॅ एस.भारतीदासन ने कहा
कलेक्टर डाॅ एस.भारतीदासन ने कहा कि शासन के निर्देशो के पालन में आप सभी अधिकारीयो का सहयोग मिल रहा है। स्वयं सुरक्षित रहते हुये अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन करे।इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार सहित सभी संबंघित अधिकारीगण उपस्थ्ति थे।