अवैध रेत परिवहन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को सौपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा, संवाददाता: शिव कुमार चौरासिया

बलरामपुर: ग्राम पंचायत मेंढारी के ईरिया नदी से अवैध रेत परिवहन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को सौपा ज्ञापन।
ज्ञात हो कि जब से भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से लगातार अवैध रेत माफियों का मनोबल छठे आसमान पर है ओर संबंधित अधिकारी मौन हैं आखिर ऐसा क्यों? एक तरफ भूपेश सरकार अवैध रेत उत्खनन को लेकर शाक्त है वहीं दूसरी तरफ अवैध रेत उत्खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।
इसी को मद्देनजर आज bjp के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर की ज्ञापन सौंपते हुए यह भी कहा गया है कि यदि 2 दिवस के भीतर जांच कर उक्त अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन को नही रोका जाता है तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा वैधानिक रूप से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशाशन की होगी।
इस तरह से हो रहे अवैध रेत उत्खनन प्रकृति और नियम कानून के साथ खिलवाड़ है जिसको bjp कतई बर्दाश्त नही करेगी।