छत्तीसगढ़जॉब्स/एजुकेशन
1 नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलियन
छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर सरकार ने पहले ही मुहर लगा दिया था

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 साल या उससे अधिक की सेवा अवधि पूरा करने वाले शेष बचे पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलियन 1 नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किया जाएगा.
जिन पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षकों ने 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूरा कर लिया है, उनका संविलियन भी स्कूल शिक्षा विभाग में एक नवंबर से किया जाएगा. संविलियन की सेवा शर्ते विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश क्र. एफ 12/03/2018/20-दो दिनांक 30/06/2018 में उल्लेख अनुसार ही रहेगी.
शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के जारी नियुक्ति आदेश के खिलाफ यदि किसी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है, तो उनका संविलियन न्यायालयीन निर्णय के अध्याधीन रहेगा.