छत्तीसगढ़
रोजगार कैंप के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को मिल रहा रोजगार
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़: कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिले में स्थित उद्योगों, फर्माे एवं संस्थानों में लॉकडाउन के कारण उत्पन्न जनशक्ति की कमी को पूर्ति करने तथा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के लिए जिले में नियमित रूप से रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रायगढ़ में अब तक औद्योगिक इकाई परिसर तथा जनपद पंचायत मुख्यालय में रोजगार कैम्प के माध्यम से 289 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिले के लगभग 22 से अधिक औद्योगिक इकाईयों द्वारा इस रोजगार कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोगी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। जिले में स्थापित उद्योगों से अद्यतन रिक्तियों की जानकारी भी संकलित की जा रही है ताकि अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।