
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने Kill कोरोना अभियान का आगाज किया है। वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालते ही मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने विभागीय अफसरों की कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने स्वास्थ्य सिस्टम को बेहतर करने के निर्देश सख्त निर्देश दिए हैं। इसे लेकर अधिकारियों को डेडलाइन दिया है।
समीक्षा बैठक में मंत्री ने 17 जिला अस्पतालों में एक महीने के अंदर 10 बेड का आईसीयू तैयार करने, 31 अगस्त तक 12 हजार बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम भी हो पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिला अस्पतालों में 31 जुलाई तक कम से कम 2 वेंटिलेटर उपलब्ध कराएं जाने को कहा है। इसके आलवा कोरोना किल अभियान के तहत कोरोना टेस्ट और डोर टू डोर सर्वे बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।