Uncategorized
सीएम बघेल को मंत्रियों, सांसद-विधायकों और अध्यक्षों ने दी नववर्ष की बधाई
छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बार्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में मंत्रीगणों, सांसद-विधायकों तथा विभिन्न निगमों, मंडलों व आयोगों के अध्यक्षों ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
इस दौरान वनमंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद राज्यसभा मती छाया वर्मा, संसदीय सचिव सु शकुन्तला साहू, सहित छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बार्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी।
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल आदि शामिल थे।