नाबालिग लड़के की हत्या, बीती देर रात महिलाओं ने किया थाने का घेराव
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

रायपुर: राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़के की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों और मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव किया।
परिजनों की मांग थी कि पुलिस गोपी सागर को भी आरोपी बनाए। जबकि पुलिस का कहना था कि गोपी ने ही थाने में घटना की सूचना दी थी। गोपी सागर को घटनाक्रम की जानकारी भी थी। इसलिए उसे सरकारी गवाह बनाया गया है, हालांकि परिजन बातचीत से नाखुश हैं।
बता दें कि चार दिन पहले टिकरापारा में राहुल की मौत को लेकर पुलिस ने जावेद और जुबेर नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाद में घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। इधर टीआई का कहना है कि परिजनों को कार्रवाई के बारे जानकारी दे दी गई है, उन्होंने जिन बिंदुओं को उठाया है, सबकी जांच करवाई जाएगी।