
कवर्धा। नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। कवर्धा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था बल्कि ये एक झूठी कहानी थी जिसे नाबालिग लड़की ने अपने बाॅयफ्रेंड के साथ मिलकर रचा था।
लड़की और उसके बाॅयफ्रेंड ने घरवालों से बचने के लिए इस तरह की झूठी कहानी सुनाई थी। आज इस पूरे मामले का खुलासा कवर्धा एसपी सलभ सिंहा ने किया है। एसपी ने पत्रकरों से चर्चा करते हुये बताया कि, 22 नवम्बर की ये घटना है।
गैंगरेप की घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुये इस पर काम कर रही थी। पीड़िता और उसके दोस्त का बयान लगातार बदल रहा था, जिसके बाद पुलिस को दोनों पर संदेह हुआ था और उनसे पूछताछ शुरू की गयी।
पूछताछ में जब दोनों नाबालिग ने घटना की सच्चाई बतायी तो पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल नाबालिग लड़की और उसका दोस्त दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है। दोनों का एक दूसरे के साथ मिलना जुलना भी होता था। दोनों घटना वाली रात काफी देर तक एक साथ थे। रात ज्यादा हो जाने के कारण दोनों अपने अपने घर जाने से घबरा रहे थे।