छत्तीसगढ़
नाबालिग लड़की ने अपनी कलाई काट कर कर ली आत्महत्या
वीडियो वायरल होने के पश्चात आत्मग्लानि वश यह कदम उठाया

सुकमा:सुकमा के बढ़ते हुए व्यापारिक नगर तोंगपाल के दिलीप मंडल की 16 वर्षीय बेटी प्रियंका अपनी दो सहेलियों के साथ स्नेक वीडियो पर अपनी वीडियो बनाई जो वायरल हो गई।
ग्रामीणों के बताए अनुसार वीडियो वायरल होने के पश्चात आत्मग्लानि वश उसने यह कदम उठाया व अपने हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली। उसने जब यह कदम उठाया उस वक्त उसकी मां कपड़े धोने घर से बाहर गई हुई थी व पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे।