छत्तीसगढ़
ड्यूटी से नदारद डॉक्टर की लाश मिली कमरे के अंदर,आखिर कैसे हुई मौत?
आज सुबह ड्यूटी में नहीं आने के कारण वहां के स्टाफ द्वारा रूम का दरवाजा खटखटाया गया।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के केम्पस रूम के अंदर मिला डॉक्टर का शव,मेडिकल कालेज के टाउनशिप में रहता था डॉक्टर,जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था, आज सुबह ड्यूटी में नहीं आने के कारण वहां के स्टाफ द्वारा रूम का दरवाजा खटखटाया गया।
काफी देर बाद भी रूम का दरवाजा नहीं खोला गया,जिसके बाद वहां के मौजूद लोगों ने खिड़की से जाकर देखा तो पलंग पर डॉक्टर का शव पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी वहां के डॉक्टरों ने चक्रधर नगर पुलिस को दी।
बतादे ,पुलिस काफी देर के बाद मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खोला और पंचनामा कर के पीएम के लिए मृतक के शव को ले जाया गया। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण क्या है…