
मनोज वाजपेयी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘मिसिंग’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. यह एक साइको थ्रिलर फिल्म है. नए पोस्टर में प्रमुख भूमिका निभा रही तब्बू नजर आ रही हैं. 6 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म में मनोज वाजपेयी ने तब्बू के पति का रोल किया है. अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बता दें कि मनोज वाजपेयी की पत्नी फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं.
New poster of #Missing… Featuring Tabu… Mukul Abhyankar directs… 6 April 2018 release. pic.twitter.com/m5PIbAScBr
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा था कि वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, तब्बू उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. फिल्म में उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. फिल्म का स्क्रिप्ट और निर्देशन मुकुल अभयंकर का है. फिल्म की कहानी का अभी बहुत खुलासा नहीं हुआ है.>